E Shikshakosh Portal Bihar

बिहार सरकार द्वारा E Shikshakosh Portal Bihar की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर सभी स्कूलों के विद्यार्थी और शिक्षकों के डाटा एकत्र किए जाएंगे जिसमें सभी छात्र की जानकारी शामिल होगी इसमें छात्रों का शैक्षणिक प्रदर्शन, अंक, ग्रेड और प्रोजेक्ट या असाइनमेंट सबका डिजिटल डाटा इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।  इस प्लेटफार्म का प्राथमिक उद्देश्य सभी शिक्षकों और छात्रों की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर एकत्रित करना ताकि शिक्षा विभाग संचालक को सुव्यवस्थित करना है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से E Shikshakosh Portal Bihar के बारे में सभी जानकारी बताएंगे जिसमें आपको E Shikshakosh Portal क्या है ,पोर्टल के लाभ , पोर्टल के फीचर्स , पोर्टल का उद्देश्य , लोगिन और रजिस्टर करने के पात्रता और रजिस्टर और लोगिन करने की संपूर्ण जानकारी आज हम आपको यह आर्टिकल में देंगे । यह सभी जानकारी अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो इस को आर्टिकल अंत तक पढ़े।

E Shikshakosh Portal क्या हैं?

E Shikshakosh पोर्टल की शुरुआत बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्यों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए बनाया गया है। इसमें शिक्षकों और छात्रों का पूरा डाटा उपस्थित रहेगा और साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को अपडेट, शैक्षिक योजनाऔर शिष्यावृती की जानकारी भी इसी पोर्टल पर दी जाएगी ताकि सभी विद्यार्थी इस योजना और शिष्यावृती का लाभ ले सके। इस पोर्टल की मदद से छात्रों शिक्षकों से संबंधित सभी जानकारी और शिक्षक छात्रों से संबंधित सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यह पोर्टल की मदद से शिक्षा विभाग बिहार द्वारा छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं इससे शिक्षा विभाग को आवश्यक प्रबंध और कार्यवाही करने में सरलता रहेगी।

Portal NameE Shikshakosh Portal
किसने शुरू कि योजनाबिहार सरकार द्वारा
कब शुरू हुआ2024
कौन है लाभार्थीबिहार राज्यों के निवासी छात्रों और शिक्षकों
योजना का उद्देश्य क्या है ? छात्रों और शिक्षकों से संबंधित सारा डाटा डिजिटल स्वरूप में स्टोर रहे।। इस पोर्टल से शिक्षको को और छात्रों को शिष्यवर्ती , शैक्षिक योजनाएं और शैक्षणिक अपडेट दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया क्या है ?ऑनलाइन

E Shikshakosh Portal Bihar का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा यह पोर्टल लॉन्च किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों और शिक्षकों से संबंधित सारा डाटा डिजिटल स्वरूप में स्टोर रहे। इस पोर्टल में शिक्षको और विद्यार्थियों के हाजरी का डाटा भी ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकता है। इस पोर्टल की मदद से छात्रों और विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इस पोर्टल से शिक्षको को और छात्रों को शिष्यवर्ती , शैक्षिक योजनाएं और शैक्षणिक अपडेट दिया जाएगा जिससे विद्यार्थियों विभिन्न सरकारी योजना और शिष्यवर्ती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा इस पोर्टल से सभी छात्रों के डिजिटल रिपोर्ट जनरेट होंगे इसमें विद्यार्थी की संपूर्ण जानकारीप्राप्त कर सकते हैं।

E Shikshakosh Portal की मदद से किन योजनाओं का लाभ मिलेगा?

नीचे दिए गए योजनाओं की जानकारी और लाभ इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो जाएंगे। यह योजनाएं नीचे दी गई है।

  • मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना
  • मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना
  • बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना
  • मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना
  • मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना

E Shikshakosh Portal Login कैसे करें?

E Shikshakosh पोर्टल पर लोगिन करने के लिए गए ऑफिशल साइट (e shikshakosh) के लिंक पर क्लिक कीजिए।

फिर आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

E Shikshakosh Portal Bihar

यहां पर यूजर टाइप , यूजर आईडी, और पासवर्ड डालके कैप्चा इंटर करके साइन इन बटर पर क्लिक करें और आप लोगों हो जाएंगे।

E Shikshakosh Portal School Online Registration कैसे करें?

स्कूल रजिस्ट्रेशन करने के लिए E Shikshakosh Portal की ऑफिशल वेबसाइटपर चाहिएअब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा।

E Shikshakosh Portal Bihar

यहां पर यूजर टाइप में स्कूल सेलेक्ट करें और  UDISE CODE , पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करें।

अब साइन इन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें स्कूल पर क्लिक करें।

स्कूल पर क्लिक करने के बाद आपको लेफ्ट साइड पर स्कूल रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा यहां पर क्लिक करें।

स्कूल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म को ध्यान से भरे तथा मांगे हुए दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें आपका स्कूल रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

e Shikshakosh Teacher Registration कैसे करें?

Teacher रजिस्ट्रेशन करने के लिए E Shikshakosh Portal की ऑफिशल वेबसाइटपर चाहिएअब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा।

यहां पर यूजर टाइप में Teacher सेलेक्ट करें और  Teacher code , पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करें।

अब साइन इन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें स्कूल पर क्लिक करें।

स्कूल पर क्लिक करने के बाद आपको लेफ्ट साइड पर Teacher Registration का ऑप्शन दिखेगा यहां पर क्लिक करें।

Teacher Registration पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म को ध्यान से भरे तथा मांगे हुए दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें आपका Teacher Registration हो जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *